ताजा हलचल

नहीं रहे टीवी सीरियल महाभारत में नंद का किरदार निभाने वाले एक्टर रसिक दवे

0
रसिक दवे

टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. ‘भाबी जी घर पर है’ के मलखान उर्फ दीपेश भान के बाद अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बालिका वधू 2’ फेम एक्ट्रेस केतकी दवे के पति एक्टर रसिक दवे का शुक्रवार को किडनी फेल हो जाने के चलते निधन हो गया.

‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के लिए मशहूर रसिक का निधन किडनी फेलर की वजह से हुआ. वह पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे. एक्टर किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनकी किडनी लगातार खराब होती रही और पिछला एक महीना उनके व उनके परिवार के लिए काफी दर्दनाक रहा. आज यानी 30 जुलाई 2022 को उनका अंतिम संस्कार होगा.

केतकी ने टीवी एक्टर रसिक से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी रिद्धि दवे है. रसिक ने कई गुजराती फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रसिक ने अपने करियर की शुरुआत ’82’ में एक गुज्जू फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की और गुजराती व हिंदी दोनों माध्यमों में काम किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मासूम’ बॉलीवुड में कदम रखा था.

केतकी और रसिक ने 2006 में ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया था. सालों बाद इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद रसिक ने टीवी सीरियल ‘संस्कार: धरोहर अपनों की’ से इंडस्ट्री में कमबैक किया था. वह ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’ सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. रसिक और केतकी दवे एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version