ताजा हलचल

सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. शाहरुख खान की टीम ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बाबा सिद्दिकी के मर्डर के बाद बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार को धमकी मिली है. इस धमकी के बाद किंग खान की टीम तुरंत हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कराई. मामला हाईप्रोफाइल देखते हुए बांद्रा पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर से मिली है. किसी फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से शाहरुख का जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि धमकी भरा कॉल शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था जिसके बाद हडकंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले शख्स ने कहा, ‘अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो 50 लाख रुपये दो, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा.’ बताया जा रहा है ये कहने करे बाद आरोपी ने कॉल को काट दिया गया और फोन बंद कर दिया.

Exit mobile version