जवान’ ने तोड़ा अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड, 24 घंटे में बिके इतने टिकट

शाहरुख खान की पठान को लेकर अभी तक सुनामी थमी भी नहीं थी कि अब धमाका मचाने के लिए जवान आ रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं शाहरुख खान भी इस फिल्म को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रचार में जुटे हैं।

बता दे फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए कहा जा सकता है कि जवान बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर आने वाली है। शुक्रवार से जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन शाहरुख खान की जवान ने अपनी ही फिल्म पठान के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। 24 घंटे में जवान के पठान से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं, अब फिल्म रेस में बाहुबली 2 जवान से आगे है।

 फिल्म के हिंदी शो के लिए 2डी और आईमैक्स प्रारूपों में 2.6 लाख टिकट बेचे हैं, जबकि तमिल और तेलुगु में लगभग 4700 टिकट बिके हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ‘जवान’ अब तक 2,71,176 टिकट बेचने में कामयाब रही है, जिससे फिल्म को एडवांस बुकिंग से 8.98 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 

जवान को हिंदी के अलावा साउथ में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साउथ में जवान को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके पीछे की वजह फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट हैं। जवान में लीड एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति समेत कई साउथ के स्टार्स शामिल हैं।

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles