सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए अनुपम खेर, ‘जा तुझे माफ किया…तू भी क्या याद करेगा!

फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के लिए बीते रोज़ मुंबई में उनके घर पर प्रेयर मीट रखी गई थी. इस प्रेयर मीट में सतीश कौशिक के कई करीबी शामिल हुए. इनमें सतीश के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने भी शिरकत की. बाद में अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर सतीश कौशिक को याद करते हुए अपनी दिल की बातें लिखीं.

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने मन की बातें भी लिखी हैं. अनुपम खेर ने लिखा, “जा, तुझे माफ किया, मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए. मैं वैसे भी तुझे लोगों की हंसी में ढूंढ लूंगा.”

इसके साथ ही अनुपम खेर ने कहा कि वो सतीश कौशिक की दोस्ती को बहुत मिस करेंगे. उन्होंने लिखा, “अलविदा मेरे दोस्त, तेरा फेवरिट गाना लगाया है बैकग्राउंड में. तू भी क्या याद करेगा.” बता दें कि सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती करीब चार दशकों पुरानी थी. उनके अचानक चले जाने से अनुपम खेर को गहरा सदमा लगा है. कई बार वो अपने दुख का इज़हार कर चुके हैं.

आपको बता दें कि होली मनाने के लिए दिल्ली आए सतीश कौशिक का 9 मार्च की रात को हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आधी रात में उनकी तबीयत बिगड़ी थी. कुछ देर बाद उन्हें कार में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

प्रेयर मीट में अनुपम खेर के अलावा फिल्मकार डेविड धवन, जावेद अख्तर, बोनी कपूर, कॉमेडियन सुनील पॉल और दर्शन कुमार जैसे लोग शामिल हुए. इनके अलावा कई रिश्तेदार और करीबी लोग भी सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में नज़र आए.


मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles