ताजा हलचल

Oscar 2023: आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने रचा बड़ा कीर्तिमान, ऑस्कर 2023 में जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब

0
फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर 2023

एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने ऑस्कर 2023 अवॉर्ड में इतिहास रच दिया है. रामचरण और JR NTR की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है. ऑस्कर 2023 में आरआरआर ने भारत के नाम का परचम दुनिया भर में लहरा दिया है.

ऑस्कर 2023 में नाटू-नाटू गाने को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नाटू-नाटू गाने के कंपोजर एमएम कीरावानी ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अवॉर्ड लेने के लिए जब कीरावानी स्टेज पर पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा. फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू की इस बड़ी उपलब्धि के बाद दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं. फिल्म RRR में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.

95वें अकादमी पुरस्कार में पिछले वर्ष की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है. इस बीच साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR के नाम एक बड़ी उपलब्धि हांसिल हो गई हैं. फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजनल अवॉर्ड सॉन्ग का अवॉर्ड जीत लिया है.

‘नाटू-नाटू’ ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पछाल कर ये अवॉर्ड हांसिल किया है. एम एम कीरावनी के इस गाने ने दुनियाभर में भारत के नाम का परचम लहरा दिया है. एम एम कीरावनी की इस सफलता के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाई मिल रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version