भारत में होगा 71वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी कम्पटीशन, यहां है पूरी डिटेल

मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट समारोह का आयोजन भारत में किया जाएगा. गुरुवार को पिछले साल की मिस वर्ल्ड केरोलिना बीलास्का ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस ब्यूटी पीजेंट को भारत के होस्ट करने की जानकारी दी. इस दौरान मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के चेयरपर्सन और सीईओ जिया मोरले भी मौजूद रहे.

इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिये 130 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट भारत आएंगी और यहां वो अपने टैलेंट, समझदारी को पेश करेंगी. इस दौरान ये तमाम कंटेस्टेंट कई पड़ाव से गुज़रेंगी, जिनमें टैलेंट शोकेस, स्पोर्ट्स की चुनौतियां और चैरिटी से जुड़ी चीज़ें होंगी.

पार्टिसिपेंट्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इस दौरान एक महीने में कई राउंड्स से होकर गुज़रना होगा. इसके बाद साल के आखिर में नवंबर/दिसंबर के महीने में मिस वर्ल्ड कंपटीशन का फाइनल राउंड होगा और हमें नई मिस वर्ल्ड मिलेगी.

दुनिया के सबसे बड़े समारोह में से एक मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 27 साल बाद फिर से भारत में हो रहा है. इससे पहले 1996 में इसे भारत ने होस्ट किया था. बता दें कि रीता फारिया पहली भारतीय थीं जिन्होंने साल 1966 में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी. भारत को इस प्रतियोगिता में कुल छह बार जीत मिली है.

रीता फारिया के बाद साल 1994 में आज के समय की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था. उनके बाद 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये इस प्रतिष्ठित ताज को अपने नाम किया था. इस खिताब को जीतने वाली आखिरी भारतीय मानुषी छिल्लर हैं. वो साल 2017 में मिस वर्ल्ड बनी थीं.

मिस वर्ल्ड का ताज जितने के बाद इन सभी को काफी पॉपुलैरिटी मिली. ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मी दुनिया में भी खूब नाम कमाया. मानुषी छिल्लर भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. वो अक्षय के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आईं.








मुख्य समाचार

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

Topics

More

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles