Oscar 2023: ऑस्कर में ‘नाटू-नाटू’ की धूम, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी

लॉस एंजलिस में हो रहे 95वें अकैडेमी अवार्ड यानी कि ऑस्कर्स 2023 की शुरुआत हो गई है. भारतीयों में इसका अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. कारण है भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पहली बार ये अवार्ड जीतना और दूसरी वजह है RRR का ‘नाटू-नाटू’ गाना.

इस गाने को भी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. इसके अलावा शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ का नाम भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म में आया है.

दिलचस्प बात ये है कि एस राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने को जिस कैटेगरी में अवार्ड मिला है, वहाँ भारतीय प्रोडक्शन को पहली बार जगह मिली है. इस गाने के कम्पोजर एमएम कीरवानी है. ऑस्कर्स के दौरान भी इस गाने पर एक लाइव पर्फॉर्मेंस हुई. गाना शुरू होते ही वहाँ बैठे स्टार्स झूम उठे और खड़े होकर तालियाँ बजाईं.

इसी तरह द एलिफेंट व्हिस्पर्स की डायरेक्टर ने भी फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा- “हमने अभी-अभी भारतीय प्रोडक्शन के लिए ऑस्कर जीता है. दो महिलाओं ने ऐसा किया. मैं अब तक कांप रही हूँ.”

बता दें कि ये फिल्म कार्तिकी गोंजाल्वेज और गुनीत मोंगा ने मिलकर बनाई है. अब फिल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियाँ उन्हें उनकी कामयाबी के लिए बधाई दे रहे हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि उनकी शॉर्ट फिल्म ये अवार्ड डिजर्व करती है. इस अवार्ड शो में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की.

उल्लेखनीय है कि ऑस्कर में बहुत सारी कैटेगरी के तहत अवार्ड्स दिए जाते हैं. इसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस (लीडिंग रोल), बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल), बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट डायरेक्टिंग, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेश्नल फीचर फिल्म, बेस्ट मेकअप एड हेयरस्टाइलिंग, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट म्यूजित (ओरिजनल सॉन्ग), बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म, बेस्ट राइटिंग (ओरिजनल स्क्रीनप्ले), बेस्ट राइटिंग (अडेपटेड स्क्रीनप्ले), बेस्ट विजुअल्स इफेक्ट्स, बेस्ट साउंड और बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म है.

ऑस्कर 2023 में ‘फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ ने बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता . वहीं बेस्ट विजुअल्स इफेक्ट्स के अवार्ड को ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर ने जीता.’ इसी तरह बेस्ट ओओरिजनल स्कोर का अवार्ड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ को मिला. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ को मिला. एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड Pinocchio ने जीता.







मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles