ताजा हलचल

दिग्गज अदाकारा सुषमा सेठ की नातिन मिहिका शाह का निधन, महज 24 साल की दुनिया को कहा अलविदा

Advertisement

दिग्गज अदाकारा सुषमा सेठ की नातिन मिहिका शाह का निधन का हो गया है. वह महज 24 साल की थीं. मिहिका के निधन से उनकी मां एक्ट्रेस दिव्या सेठ का बुरा हाल है. वहीं 88 साल की हो चुकी सुषमा सेठ भी अपना सुध-बुध खो बैठी हैं. मिहिका के निधन से परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सितारे उनके परिवार को हिम्मत देते हुए उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिहिका को बुखार था जिसके कारण उसे दौरा पड़ा था. उनका निधन सोमवार, 5 अगस्त को मुंबई में हुआ. परिवार के करीबी सूत्रों और इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मिहिका को पहले बुखार हुआ, जिसके बाद उन्हें दौरा पड़ा. परिवार जवान बेटी के निधन से सदमे में. परिवार वालों ने 8 अगस्त को प्रार्थना सभा का आयोजन किया है.

बेटी के निधन से टूट चुकीं मिहिका की मां एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘बहुत दुख के साथ, हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन की सूचना देते हैं, जो 5 अगस्त, 2024 को हम सभी को अलविदा कह गई. दिव्या ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए प्रार्थना सभा है जो 8 अगस्त को मुंबई के सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में होगी.

बता दें कि हाल ही में दिव्या ने अपने परिवार की तीन पीढ़ियों की एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. फोटो में उनकी बेटी हरे रंग की ड्रेस में हंसती हुई दिखाई दी थी जबकि उनकी मां यानी सुषमा शेठ लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

अपनी मां की तरह मिहिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. वह अक्सर अपने माता-पिता और नानी सुषमा सेठ के साथ तस्वीरें साझा करती थीं. अप्रैल में, उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी मां दिव्या के साथ बचपन की खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी.

Exit mobile version