फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर पर हंगामा अभी थमा नहीं है कि फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने एक और विवादित ट्वीट किया है. इस बार उन्होंने शंकर-पार्बती बने कलाकारों का मजाक उड़ाया है. लीना ने अपने ताजा ट्वीट एक तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में शंकर-पार्बती बने कलाकारों को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. लीना के इस ट्वीट के बाद विवाद और बढ़ सकता है. लीना के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है बल्कि इसके नाम पर लीना लोगों को उकसा रही हैं.
पूनावाला ने कहा कि लीना को पता है कि भारत में कांग्रेस, टीएमसी जैसे कई राजनीतिक दल हैं जो उनके साथ खड़े हैं. इससे उनका हौसला बढ़ रहा है. टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ ट्वीट किया है लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की है. लीना जानबूझकर हिंदुओं की भावनाएं आहत कर रही हैं. फिल्मकार चाहती हैं कि देश में कुछ अनहोनी घटना हो जाए.
बता दें कि लीना ने ‘काली’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. इस फिल्म के पोस्टर में उन्होंने मां काली को सिगरेट पीते हुए और हाथ में एलजीबीटी का झंडा लिए हुए दिखाया है. पोस्टर सामने आने के बाद भारत में विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी सहित हिंदू सगंठन लीना पर हमलावर हैं. उनके खिलाफ भोपाल में केस दर्ज हुआ है. फिल्मकार ने अपने इस नए ट्वीट से विवाद को और हवा दे दी है.
यूपी पुलिस ने भी लीना पर ऐक्शन लिया है. सूबे में हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के लिए फिल्म निर्माता के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में केस हुआ है. सूबे में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा हुआ है.