ताजा हलचल

नई जिम्मेदारी: पंकज त्रिपाठी मतदाताओं को करेंगे जागरूक, चुनाव आयोग ने अभिनेता को बनाया नेशनल आइकन

0

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब देश के मतदाताओं को जागरूक करते हुए दिखाई देंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना ‘नेशनल आइकन’ बनाया है. ‌आयोग ने यह कदम लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार को मतदाता जंक्शन कार्यक्रम के मौके पर पंकज त्रिपाठी के नाम का एलान किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह फैसला हमने उनके कमिटमेंट और देश में जागरूकता फैलाने को लेकर ध्यान में रखते हुए किया है.

लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए देश की फेमस पर्सनालिटी को नेशनल आइकन बनाया जाता है. नेशनल आइकन बनने के बाद पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा, आभार मैं इलेक्शन कमिशन द्वरा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.

इतना ही नहीं एक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये उनके लिए एक अच्छा मौका है, वो बहुत खुश हैं कि उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले साल 2014 में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को चुनाव आयोग ने नेशनल आइकन बनाया था. हालांकि, चेतेश्वर इससे पहले खुद भी कभी वोट देने नहीं गए थे.

इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को नेशनल आइकन बना चुका है, मगर वो भी कभी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाए थे. ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया और ‘सैक्रेड गेम्स’, ‘मिमी’ जैसी फिल्मों में अपने छोटे से करिदार से बड़ी छाप छोड़ने वाले पंकज त्रिपाठी अपने काम में काफी मंझे हुए माने जाते हैं.

बता दें कि आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. चुनाव आयोग ने कहा कि इन 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा.

ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे. निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version