मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की कल यानी 10 अगस्त को सुबह हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी हेल्थ को लेकर अब खबरें आई हैं कि कॉमेडियन की हालत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. बता दें कि कॉमेडियन के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं. फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, “राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है और आईसीयू में वेंटिलेटर पर है. राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल बेहद नाजुक है, जिसके कारण कॉमेडियन को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. “

मीडिया रिपोट्स की मानें तो, बुधवार 10 अगस्त को 58 साल के राजू श्रीवास्तव को जिम में दिल का दौरा पड़ा था. ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त वह अचानक सीने में तेज दर्द के बाद नीचे गिर गए थे. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए.

हाल ही में राजू की तबीयत को लेकर उनके अजीज दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने ने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया था कि वो ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं. वह रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. सुनील पाल ने वीडियो पोस्ट कर राजू श्रीवास्तव के स्वस्थ रहने की कामना भी की थी.

आपको बात दें कि राजू श्रीवास्तव को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के जरिए पहचान हासिल की. उसके बाद, उन्होंने कुछ फिल्में कीं और ‘बिग बॉस 3’ और ‘नच बलिए’ जैसे शोज भी भाग लिया. राजू अपनी कॉमिक अंदाज के लिए फेमस हैं. वह कॉमेडियन होने के साथ ही एक्टर और नेता भी हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1993 में लखनऊ की रहने वाली शिखा से शादी की थी. कपल से उनका एक बेटा और एक बेटी हैं.


मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles