ताजा हलचल

9 दिन से एम्स में है भर्ती: राजू श्रीवास्तव की तबीयत फिर बिगड़ी, डॉक्टरों ने बताई हालत चिंताजनक, कई शहरों में की जा रही प्रार्थना

Advertisement

पूरे देश को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपने जिंदगी के सबसे बुरे दौर में हैं. 9 दिन से राजू श्रीवास्तव दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. राजू के जल्दी स्वस्थ होने के लिए उनके प्रशंसकों के साथ लाखों लोग ईश्वर से कामना कर रहे हैं. 2 दिन पहले खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

लेकिन बुधवार शाम को उनकी तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. अब देशवासी राजू के लिए दवा के साथ दुआ भी कर रहे हैं. कल रात में उनकी हालत है गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया है. स्कैन रिपोर्ट में राजू श्रीवास्तव के दिमाग में सूजन बताई जा रही है.

डॉक्टरों ने परिजनों को जवाब देते हुए कहा कि उनका ब्रेन डेड है और हार्ट सही से काम नहीं कर रहा है. उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है. डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है. एमआरआई में दिखी ये इंजरी चोट लगने के कारण नहीं हुई है बल्कि 10 तारीख को जिम में बेहोश होने के करीब 25 मिनटों तक आक्सीजन की सप्लाई रुक जाने के कारण हुई है.

दरअसल दिल का दौरा पड़ने के साथ ही राजू की पल्स चलना भी लगभग बंद हो गई थी जिसके कारण ब्रेन में आक्सीजन की सप्लाई रुक गई थी. जिसके कारण ब्रेन के इस हिस्से को नुकसान हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शेखर सुमन, कवि कुमार विश्वास और गायक कैलाश खेर राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. सिंगर कैलाश खेर ने भी राजू श्रीवास्तव के लिए 21 संतों से मृत्युंजय जाप कराने के लिए कहा था.

परिवार अब धार्मिक आस्थाओं के साथ राजू की अच्छी सेहत के लिए प्रयास कर रहा है. राजू श्रीवास्तव के होमटाउन कानपुर, काशी विश्वनाथ धाम उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राजू श्रीवास्तव के हजारों प्रशंसक दिल्ली एम्स में पहुंचे हुए हैं.

बता दें कि 10 अगस्त को राजधानी दिल्ली में एक होटल में राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. ‌ जिसके बाद उन्हें इन दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने के लिए परिजनों से अपडेट ले रहे हैं.

Exit mobile version