ताजा हलचल

सुशांत सुसाइड मामला: सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी. एक्टर ने 14 जून, 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली सस्पेक्ट बनी हुई थी, लेकिन अब सीबीआई ने एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी फैमिली को भी क्लीन चिट दे दी है. ऐसे में रिया ने अपना पहला रिएक्शन भी दे दिया है. आइए हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट शेयर की है.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के थोड़ी देर बाद ही रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने आने वाले शो एमटीवी रोडीज से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में एक्ट्रेस ब्राउन कलर की लेदर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

वहीं बता दें रिया चक्रवर्ती ने अपनी उन तस्वीरों को अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने बैकग्राउंड में एक खास गाना लगाया है. इस गाने का नाम है सैटिस्फाइड, जिसका मतलब है- ‘संतुष्ट हूं.’ वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में उन्हें क्लीन चिट मिलने के बाद से ही फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे अफसोस है कि आपको इतना कुछ सहना पड़ा. हम सोच भी नहीं सकते. बहुत खुशी है कि फैसले और सीबीआई रिपोर्ट के जरिए सच्चाई सामने आ गई है. हमें आप पर पूरा भरोसा है. चमकते रहिए.’

Exit mobile version