बॉलीवुड भी डरा: आमिर-अक्षय की उम्मीदों पर ‘बायकॉट’ ने फेरा पानी, लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन फ्लॉप

आज चर्चा करेंगे बायकॉट या बहिष्कार पर. आमतौर पर अभी कुछ दिनों पहले तक संसद, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान या किसी कार्यक्रम में बायकॉट का शब्द सुनने को मिलता था.

लेकिन मौजूदा समय में बायकॉट से समूचा बॉलीवुड डर हुआ है. इसमें निर्माता-निर्देशक अभिनेता, अभिनेत्री के साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमा हॉल के मालिक भी शामिल हैं. बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आमिर खान और अक्षय कुमार के लिए इस बार बायकॉट ने उनके फिल्मी करियर पर ही ‘ग्रहण’ लगा दिया.

आमिर खान को फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार को रक्षाबंधन से बड़ी उम्मीदें थी कि इस बार दर्शकों को यह फिल्में खूब पसंद आएगी और तगड़ा मुनाफा होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म के निर्माता, निर्देशकों के साथ आमिर अक्षय कुमार ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन की रिलीज की तारीख ऐसे दिन की जब पूरे देश भर में 5 दिनों तक लंबा वीकेंड छुट्टी (होलीडे) शुरू हुआ था. दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हुई, उस दिन भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन, फिर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी.

देश के अधिकांश लोग आराम के मूड में थे इसके बावजूद लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन को मिली सुस्त ओपनिंग से आमिर और अक्षय को जबरदस्त निराश किया है. बैक-टू-बैक 5 छुट्टी होने से दोनों फिल्मों से अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजा निराशाजनक निकला है.

दोनों ही फिल्में अब तक की कमाई से घाटे में जाती नजर आ रही हैं. लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बायकॉट को लेकर जबरदस्त अभियान चलाया गया. ऐसे ही रक्षाबंधन को लेकर भी बहिष्कार करने के लिए अभियान चला. जबकि इसी साल अक्षय कुमार की दो फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी उसके बावजूद उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत भी थी. वैसे ही आमिर खान लाल सिंह चड्ढा को लेकर बहुत ही उम्मीद लगाए हुए थे.

बता दें कि साल 2015 में आमिर खान ने असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान देते हुए भारत छोड़ने की बात कही थी. उनके पुराने बयान के कारण ही लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट किया जा रहा है. ऐसे ही फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कनिका ढिल्लन ने सालों पहले गाय पर विवादित टिप्पणी दी थी. गौ रक्षा के नाम पर हो रहे देश के दंगों का कारण उन्होंने भाजपा सरकार को बताया था. विवादित बयान देने पर उनकी लिखी फिल्म रक्षा बंधन का विरोध हो रहा है.

वहीं लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने से डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी नुकसान हुआ है और उन्होंने मेकर्स से मुआवजे की मांग की है. आमिर खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली है. आमिर खान ने फिल्म पर कड़ी मेहनत की थी और उन्हें इससे काफी उम्मीदें थीं. अब तक की कमाई देखते हुए लगता है कि लाल सिंह चड्ढा महज 70 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकेगी, वहीं रक्षाबंधन के महज 60 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

प्रिडिक्शन की मानें तो आमिर खान की फिल्म को करीब 100 करोड़ का नुकसान होगा. रक्षा बंधन पहले ही बजट से आधी कमाई करने में सफल होती नजर आ रही है. आने वाले दिनों में रक्षा बंधन करीब 20 करोड़ का कलेक्शन कर लेती, ऐसे में इसे सिर्फ 10 करोड़ का नुकसान होगा.

कमाई में भले ही रक्षा बंधन, लाल सिंह चड्ढा से पीछे है, लेकिन बजट के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म आमिर की फिल्म से आगे है. बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बनाने में 180 करोड़ रुपए और रक्षाबंधन को बनाने में 60 करोड़ रुपए की लागत बताई जा रही है.

शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles