ताजा हलचल

‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, वर्ल्डवाइड कमाई 150 करोड़ के पार

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने साल 2025 में दमदार कमबैक किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. पहले दिन से ही मूवी ने कमाई के मामले में धमाल मचा दिया. देश ही नहीं बल्कि, विदेशों फिल्म जबरदस्त बिजनेस कर रही है. 10 दिनों मे ‘स्काई फोर्स’ का कलेक्शन 150 करोड़ के पार चला गया है. जानिए अब तक अक्षय कुमार की फिल्म दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 25 जनवरी को रिलीज हुई है. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है. देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ दुनियाभर में दनादन नोट छाप रही है. मेकर्स ने अब फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.

मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके अनुसार ‘स्काई फोर्स’ 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 153 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इंडिया में फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 141 करोड़ रुपये हो गया है. कमाल की बात है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘स्काई फोर्स’ 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है.

पहले वीक में ‘स्काई फोर्स’ फिल्म की 99.7 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 8वें दिन 4.6 करोड़, 9वें दिन 7.4 करोड़ और 10वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने 7.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 119. 5 करोड़ रुपये हो चुका है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि ‘स्काई फोर्स’ बहुत जल्द 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. मालूम हो कि ‘स्काई फोर्स’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

बताते चलें कि अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने ‘स्काई फोर्स’ का डायरेक्शन किया है. इसकी कहानी 1965 में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान, शरद केलकर अहम किरदारों में हैं.

Exit mobile version