ताजा हलचल

कमाल आर खान को सुनवाई के बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Advertisement

फिल्ममेकर, एक्टर और फिल्म क्रिटीक कमाल आर खान (केआरके) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने केआरके को साल 2020 के एक विवादास्पद ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें बोरीवली कोर्ट ले जाया गया.

जहां विवादित ट्वीट मामले को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने केआरके को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि, केआरके ने कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल कर दी है, जिस पर 4 बजे सुनवाई होगी.

इससे पहले, केआरके की गिरफ्तारी के बाद डीसीपी विशाल ठाकुर ने बयान में बताया कि केआरके की गिरफ्तारी आईटी एक्ट के तहत हुई है और कई सालों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. मुंबई आने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.

डीसीपी विशाल ठाकुर ने अपने बयान में कहा,”कमाल आर खान के खिलाफ 2020 में एफआईआर दर्ज की गई थी. केआरके की यह गिरफ्तारी आईटी एक्ट के तहत की गई है. पुलिस काफी सालों से केआरेके की तलाश कर रही थी. वह कल लैंड हुए और तुरंत गिरफ्तारी की गई. अब उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा.”

विशाल ठाकुर ने आगे कहा, “कमाल आर खान भारत के बाहर थे इसलिए हमने लुक आउट सर्कुलर (LoC) जारी किया था. वे कल भारत आए जिसके बाद हमने इनको गिरफ़्तार किया. हमने आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट 67 के तहत दर्ज़ किया है. विवादित ट्विट को लेकर हमने मामला दर्ज़ किया है.”

बता दें कि कमाल आर खान अक्सर चर्चा में रहते हैं. वह बॉलीवुड के बड़े स्टार्स और बड़ी फिल्मों को लेकर ट्वीट करते हैं. फिल्म का रिव्यू करते हैं. इसके साथ ही वह अक्सर विवादित बयानों को चलते ट्रोल्स के निशाने पर भी आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नाम से खान सरनेम हटाकर इसे कुमार कर लिया था.


Exit mobile version