बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सैफ पर चाकू से हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये हमला मुंबई स्थित उनके घर में देर रात एक चोर ने किया. बताया जा रहा है कि अभिनेता के घर में चोरी करने पहुंचे एक चोर ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
चोर ने उनपर दो से तीन बार वार किया. जिससे वह घायल हो गए. फिलहाल उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक इस हमले की पीछे की पूरी वजह सामने नहीं आई है. मुंबई पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने बताया कि, “अभिनेता सैफ अली कान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया, इस दौरान एक्टर और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हो गई. जिसमें सैफ घायल हो गए, उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.”
मुंबई पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात एक एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा. जब अभिनेता ने हस्तक्षेप करने और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनजान व्यक्ति रात 2 बजे सैफ के घर में घुसा उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान शख्स ने सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अभिनेता के गले पर 10 सेमी का जख्म हो गया. इसके साथ ही सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है. आरोपी ने उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी थी. जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया.