ताजा हलचल

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, शाहरुख और सलमान खान के बनेंगे पड़ोसी

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. रणवीर सिंह का यह अपार्टमेंट बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत और सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच में है.

अभिनेता ने करीब 119 करोड़ का क्वाड्राप्लेक्स खरीदा है. ओह फाइव ओह मीडिया वर्क्स एलएलपी ने बांद्रा की सागर रेशम नाम की लैविश बिल्डिंग में क्वाड्राप्लेक्स की डील साइन की है. यह 16,17,18 और 19वें फ्लोर में फैला हुआ है.

रणवीर की ये नई प्रॉपर्टी बांद्रा के बीजे रोड बैंडस्टैंड पर स्थित है. रणवीर सिंह की तरफ से डील करने वाली फर्म उनके पिता जगजीत सुंदर सिंह भावनानी की है. एक्टर के इस नए लैविश घर का टोटल एरिया 11,266 स्क्वायर फीट का है, इसमें 1300 स्क्वायर फीट का टैरेस के गार्डन भी है. इसके साथ ही उनको 19 पार्किंग लॉट भी दिए गए हैं.

उन्होंने इसके लिए 7.13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी भरी है. रणवीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे. इसके अवाला उन्होंने रोहित शेट्टी की सर्कस की शूटिंग पूरी की है.

Exit mobile version