ताजा हलचल

जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन आज

आज बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन 79 साल के हो गये हैं. इस मौके पर उनके करीबी और फैंस ने ढेरो शुभकामनाये दी. वहीं उनके फैंस घर के बाहर भी इकट्ठे हुए. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा, ’80वें में प्रवेश’ (Walking into the 80s). जिसे उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने कमेंट बॉक्स में बिग बी की गलती सुधार कर लिखा, ’79वां’ साथ ही उन्होंने हार्ट का इमोजी भी बनाया.

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर नव्या, भूम और रणवीर सहित कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं. रणवीर सिंह ने कॉमेंट किया है ‘गैंगस्टर’. भूमि पेडनेकर ने भी बिग बी को शुभकामना दी है और लिखा है, हैपी बर्थडे सर.

Exit mobile version