Bigg Boss 18 finale: बिग बॉस 18 के विजेता बनें करणवीर मेहरा, विवयन रहे रनरअप

बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल चुका है. इसी के साथ में शो को उनका रनरअप भी मिल चुका है. सलमान खान ने विनर का हाथ उठाकर उसके नाम की घोषणा की. शो से पहले ही कई पोल से हिंट मिल रहा ता कि शो के विनर करणवीर मेहरा रहे है. इसी के साथ रनरअप विवयन रहे.

करण को ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपये मिले है. शुरुआत से ही उनका गेम काफी जबरदस्त रहा है. बिग बॉस में इन छह फाइनलिस्ट के बीच तगड़ा मुकाबला था. शो में सबसे पहले ईशा सिंह बाहर हुई. जिसके बाद चुम दरांग फिर अविनाश मिश्रा और रजत दलाल बाहर हुए. इसके बाद करण को टॉफी मिली.

विवयन को ट्रॉफी को अलावा 50 लाख रुपये इनाम मिला है. जीतने से पहले सलमान खान ने दोनों के लिए वोटिंग लाइन भी खोली थी. जिसके बाद बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. वहीं वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक पहले विवयन जीतने वाला था. हालांकि लास्ट टाइम पर गेम चेंज हो गया.

मुख्य समाचार

राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles