ताजा हलचल

ट्रेलर रिलीज: 90 दशक की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला और आयशा जुल्का ‘हश हश’ में साथ दिखाई देंगी

0

90 दशक की बॉलीवुड की दो फेमस एक्ट्रेस एक साथ वेब सीरीज में साथ दिखाई देंगी. इन अभिनेत्रियों के नाम हैं जूही चावला और आयशा जुल्का. जूही चावला में बॉलीवुड में साल 1987 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ में पहली बार डेब्यू किया था.

हालांकि इस फिल्म से उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. ‌ उसके बाद साल 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की जबरदस्त सफलता के बाद जूही चावला को रातों-रात बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया था. आमिर खान ने इस फिल्म से एक्टर के रूप में डेब्यू किया था.

ऐसे ही आयशा जुल्का ने साल 1991 में आई ‘कुर्बान’ फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री के रूप में नजर आई थीं. अब जूही चावला और आयशा जुल्का वेब सीरीज की ‘हश हश’ में एक साथ दिखाई देंगी. इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो कि ‌‌अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

22 सितंबर को इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. इस वेब सीरीज के जरिए जूही चावला और आयशा जुल्का ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में सोहा अली खान और कृतिका कामरा भी नजर आएंगी.

2 मिनट 7 सेकेंड के ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है कि ये एक मर्डर मिस्ट्री और तमाम रहस्यों से भरपूर है. ट्रेलर में जूही चावला एक शक्तिशाली लॉबिस्ट ईशी संघमित्रा के किरदार में, सोहा अली खान एक पूर्व खोजी पत्रकार साईबा त्यागी के किरदार में, कृतिका कामरा एक समाज में फंसी डॉली दलाल की भूमिका में और शहाना गोस्वामी एक स्व-निर्मित फैशन डिजाइनर के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं.

सीरीज की कहानी चार महिला दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है. इनकी जिंदगी एक घटना के बाद बदल जाती है. उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

‘हश हश’ की कहानी उन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी कंप्लीट दिखने वाली लाइफ उस वक्त एक्सपोज हो जाती है, जब एक सरप्राइज इंसिडेंट उनके अतीत की चीजों को सामने ले आता है. इस सीरीज की पूरी कास्ट और क्रू को फीमेल्स ने ही लीड किया है.

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इस सीरीज एक पुलिस के किरदार में नजर आ रही हैं. सीरीज का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है. वेब सीरीज के डायलॉग राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखिका जूही चतुर्वेदी ने संवाद लिखे हैं. जूही इससे पहले फिल्म गुलाबो सिताबो, पीकू, सरदार उधम सिंह के लिए भी डायलॉग लिख चुकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version