बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. फिलहाल राखी को एक एक्ट्रेस के द्वारा दर्ज कराए गए केस के मामले में मुंबई की अंबोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. इससे पहले पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी.
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने राखी सावंत को एक अन्य एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर वीडियो लिंक और तस्वीरों को कथित रूप से सर्कुलेट करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. राखी सावंत के खिलाफ महिला एक्ट्रेस ने केस दर्ज कराया था.
इससे पहले शर्लिन चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है. शर्लिन ने पोस्ट में लिखा है, “ ब्रेकिंग न्यूज!!! अंबोली पुलिस ने एफआईआर 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया.कल, राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था.
क्या है मामला
बिग बॉस सीजन 16 में साजिद खान के लिए जाने पर शर्लिन चोपड़ा ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि महिलाओं का शोषण करने वाले साजिद खान को शो में नहीं रखना चाहिए. वे साजिद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने भी गई थीं. वहीं बाद में राखी सावंत साजिद खान के सपोर्ट में उतरी थीं और उन्होंने शर्लिन के सभी आरोपों को गलत बताया था. इस दौरान पैपराजी से बातचीत के दौरान राखी ने शर्लिन के खिलाफ काफी कुछ बोला था.
इसी को लेकर शर्लिन ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं राखी ने भी नवंबर में मुंबई की ओशीवारा पुलिस स्टेशन में शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.