ताजा हलचल

न्‍यूड फोटोशूट कंट्रोवर्सी: रणवीर स‍िंह ने मुंबई पुल‍िस को दर्ज कराया अपना बयान

बॉलीवुड एक्टर रणवीर स‍िंह
Advertisement

सोमवार को न्‍यूड फोटोशूट कंट्रोवर्सी पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर स‍िंह ने मुंबई पुल‍िस को अपना बयान दर्ज कराया है. रणवीर स‍िंह ने चेंबुर पुल‍िस स्‍टेशन में अपना बयान दर्ज करया है. रणवीर स‍िंह ने एक मैग्‍जीन के लिए न्‍यूड फोटोशूट कराया था, ज‍िसके बाद उनके ख‍िलाफ मामला दर्ज हुआ था.

बता दें कि रणवीर स‍िंह को मुंबई पुल‍िस की तरफ से नोट‍िस गया था, ज‍िसके तहत उन्‍हें पुल‍िस के सामने हाजि‍र होना था. रणवीर पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर आईपीसी की धारा 292, 294, 509 के अलावा आईटी एक्ट के सेक्शन 67ए के अंतर्गत शिकायत दर्ज हुई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रणवीर सिंह पूछताछ के दौरान खुद करे निर्दोष बताया है. बयान दर्ज कराने के दौरान रणवीर ने कहा कि उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटो शूट उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा. उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

Exit mobile version