न्‍यूड फोटोशूट कंट्रोवर्सी: रणवीर स‍िंह ने मुंबई पुल‍िस को दर्ज कराया अपना बयान

सोमवार को न्‍यूड फोटोशूट कंट्रोवर्सी पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर स‍िंह ने मुंबई पुल‍िस को अपना बयान दर्ज कराया है. रणवीर स‍िंह ने चेंबुर पुल‍िस स्‍टेशन में अपना बयान दर्ज करया है. रणवीर स‍िंह ने एक मैग्‍जीन के लिए न्‍यूड फोटोशूट कराया था, ज‍िसके बाद उनके ख‍िलाफ मामला दर्ज हुआ था.

बता दें कि रणवीर स‍िंह को मुंबई पुल‍िस की तरफ से नोट‍िस गया था, ज‍िसके तहत उन्‍हें पुल‍िस के सामने हाजि‍र होना था. रणवीर पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर आईपीसी की धारा 292, 294, 509 के अलावा आईटी एक्ट के सेक्शन 67ए के अंतर्गत शिकायत दर्ज हुई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रणवीर सिंह पूछताछ के दौरान खुद करे निर्दोष बताया है. बयान दर्ज कराने के दौरान रणवीर ने कहा कि उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटो शूट उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा. उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

मुख्य समाचार

शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, उत्तराखंड में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों...

विज्ञापन

Topics

More

    योग को रोजगार से जोड़ने के सीएम धामी ने दिए निर्देश

    देहरादून| ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए. विद्यालयों...

    Related Articles