ताजा हलचल

अब लोग नहीं कर पाएंगे जैकी श्रॉफ की सिग्नेचर स्टाइल ‘भिडू’ की नकल, एक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ का अपना अलग ही स्टाइल है. उनके फैंस उन्हें उनके सिग्नेचर स्टाइल ‘भिडू’ की वजह से जानते हैं, जैकी के कई फैंस ऐसे भी हैं, जो उनकी नकल करना पसंद करते हैं, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जैकी श्रॉफ ने अपनी पहचान और प्रचार अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में केस दायर किया है, जिसके लिए वह हाई कोर्ट पहुंचे हैं. अब लोग एक्टर को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं.

बता दें, अभिनेता जैकी श्रॉफ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को अपना 40 साल दिया है, इस दौरान उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, एक अभिनेता होने के अलावा जैकी बॉलीवुड में एक अच्छे पति और पिता के रूप में भी मशहूर हैं.


Exit mobile version