सैफ अली खान पर हमला करना वाला आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शख्स को आज (19 जनवरी) कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा. उससे तमाम तरह के सवाल किए गए और फिर पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. आइए जानते हैं आरोपी से कोर्ट में क्या-क्या सवाल किए गए.

कोर्ट में सबसे पहले आरोपी को उसका चेहरा दिखाने कहा गया और फिर उसका नाम पूछा गया. आरोपी ने अपना नाम बताया. कोर्ट ने आरोपी से पूछा कि क्या पुलिस के खिलाफ उसकी कोई शिकायत है. इस पर आरोपी ने कहा कि ‘नहीं’. पुलिस ने बताया कि हमें घटनास्थल से चाकू मिला है. लीलावती हॉस्पिटल में हमने सैफ के शरीर से निकला चाकू बरामद किया है.

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने पर पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. चाकू के तीन टुकड़े हुए हैं. दो टुकड़े मिल गए हैं और एक की तलाश की जा रही है. आरोपी ने जो कपड़ा उस दिन घटना के समय पहना था वह उसने कहीं छुपा दिया है.

मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह गुप्त रास्ते से बांग्लादेश से भारत में आया था. उसे यहां किसने मदद की और उसे कौन सहारा दे रहा था. यहां उसकी पहचान का कौन-कौन रह रहा है इसकी जांच करनी है.

पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी मांगी. आरोपी के वकील ने कोर्ट में कहा कि उसपर लगाए गए आरोप गलत हैं. पीड़ित सेलिब्रिटी है इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है. जबकि सरकारी वकील ने कहा कि उसे पता है कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं. उसे पता है वहां सुरक्षा होती है. इसके बावजूद अंदर पहुचा मतलब उसने प्लानिंग की थी.

वकील ने कहा कि आरोपी का ब्लड सेम्पल लेने की ज़रूरत है. जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय इसके शरीर पर भी खून उड़ा होगा, हमे वो कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके. पुलिस आरोपी को भाभा अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले गई थी.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles