ताजा हलचल

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा, अजय देवगन बने बेस्‍ट एक्‍टर- ‘तान्‍हाजी’ को बेस्‍ट फ‍िल्‍म का अवॉर्ड

0

शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हो गई है. नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विजेताओं की सूची घोषित की गई है. तमिल फिल्म सूराराई पोट्रू को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

सूराराई पोट्रू के एक्टर सूर्या और अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला है. तान्हाजी द अनसंग वॉरियर को बेस्ट फिल्म इन होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म साइना के लिए मनोज मुंतशिर को बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला.

पुरस्कार श्रेणियों की बात करें तो सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड तमिल फिल्म सूराराई पोट्रू को मिला है. वहीं, बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मृदुल तुलसीदास की फिल्म तुलसीदास जूनियर को मिला. फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के लिए अजय देवगन और सूराराई पोट्रू के एक्टर सूर्या को संयुक्त रूप से मिला है. अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली को सूराराई पोट्रू के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा मलायलम फिल्म ए.के.अयप्पन कोशियम के लिए दिवंगत डायरेक्टर सच्चीदानंद के.आर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मरणोपरांत दिया गया.

गौरतलब है कि अजय देवगन का ये तीसरा नेशनल अवॉर्ड है. वहीं, बेस्ट क्रिटिक अवॉर्ड इस साल किसी फिल्म को नहीं मिला है. कोविड महामारी के कारण कोई एंट्री नहीं आई है. मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का अवॉर्ड मध्य प्रदेश को मिला है. इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड को संयुक्त रूप से स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है. भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस देविका रानी पर आधारित किश्वर देसाई की किताब The Longest Kiss को बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का अवॉर्ड मिला. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की डॉक्यूमेंट्री 1232 किमी के गाने ‘मरेंगे तो वहीं जाकर’ के लिए विशाल भारद्वाज को नॉन फीचर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version