ताजा हलचल

3 इडियट्स के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, घर की रसोई में हुई दुर्घटना

अखिल मिश्रा

मुंबई| आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन ‘दुबे जी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. अखिल 58 साल के थे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार उनकी मौत उनके घर की रसोई में हुई दुर्घटना की वजह से हुई है.

वह फिसल कर गिर गए, और उस वक्त उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थीं. अखिल की पत्नी सुजैन बर्नर्ट एक शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

अखिल की पत्नी सुजैन पेशे से एक्टर हैं और वह ‘आरआरआर’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दुर्घटना के समय अखिल की पत्नी हैदराबाद में थीं. जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली वह मुंबई लौट आईं, लेकिन अखिल को बचाया नहीं जा सका.

बता दें कि अखिल ने सुजैन से दूसरी शादी की थी. उनकी पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं. 1997 में मंजू से तलाक होने के बाद उनकी जिंदगी में सुजैन आई थीं. अखिल और सुजैन की 2009 में शादी हुई थी.

अखिल फिल्मों और कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. वह सीरियल ‘उतरन’, ‘उड़ान’, ‘सीआईडी’ जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके हैं. वहीं वह ‘3 इडियट्स’, ‘डॉन’, ‘गांधी’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

अखिल का फिल्म 3 इडियट वाला सीन जबरदस्त हिट रहा था. अखिल मिश्रा एक उम्दा अभिनेता था और उनके निधन से कला जगत को एक बड़ी क्षति हुई है.

Exit mobile version