उत्‍तराखंड

29 शहरों में 139 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी यूटीईटी की परीक्षा

सांकेतिक फोटो

रामनगर| उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूटीईटी आगामी 30 सितंबर को आयोजित होगी. इसके लिए प्रदेश के 29 शहरों में 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 60,300 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, परीक्षा दो पालियों में होगी.

बता दें कि उत्तराखंड में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 30 सितंबर को होने जा रही है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 29 शहरों में 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इन केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29,545 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं यूटीईटी द्वितीय में 30,755 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Exit mobile version