करियर

यूपीएससी ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट पद शुरू की के लिए शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल्स

सांकेतिक फोटो
Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2023 (Combined Geo-Scientist Examination 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2022 शाम 6 बजे तक है. इसके तहत जियोलिस्ट, जियोफिजिस्ट, साइंटिस्ट B और केमिस्ट ग्रुप A के पदों के लिए कंबाइंड जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (CGSE 2023) आयोजित की जाएगी. इस साल इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 285 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

जानें परीक्षा डिटेल्स
यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 19 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. 24 और 25 जून 2023 को योग्य उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.

उम्र सीमा
इस परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

जानें वैकेंसी डिटेल्स
– जियोलॉजिस्ट A- 216 पद
– जियोफिजिस्ट A- 21 पद
– केमिस्ट A – 19 पद
– साइंटिस्ट B (Hydrogeology), ग्रुप ‘A’ – 26
– साइंटिस्ट B (Chemical ) ग्रुप ‘A’ – 01
– साइंटिस्ट B (Geophysics) ग्रुप ‘A’ – 02

ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

जानें कैसे होगा चयन
– यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा
– यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट मेंस परीक्षा
– यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट इंटरव्यू

जानें आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क 200 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं भुगतान करना होगा.

जानें कैसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार “वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
फिर उम्मीदवार एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं.
अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.



Exit mobile version