यूपीसीएस-जे रिजल्ट 2022: यूपीपीएससी ने जारी किया पीसीएस-जे का रिजल्ट, टॉप-20 में 15 लड़कियों ने मारी बाजी, सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को राज्य न्यायिक सेवा (PCS-J) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस पीसीएस-जे रिजल्ट 2023 में लड़कियों ने बाजी मारी है. आयोग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार टॉप 20 में 15 लड़कियां शामिल हैं.

आयोग ने राज्य न्यायिक सेवा की चयन प्रक्रिया को साढ़े 6 महीने के अंदर पूरा किया है. वहीं साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के अंदर रिजल्ट घोषित किया गया है. पीसीएस-जे रिजल्ट 2022 में कुल 303 चयनित अभ्यर्थियों में से 165 बच्चियों ने सफलता पाई है. यानि कुल 55 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा में कामयाबी पाई है.

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर राज्य न्यायिक सेवा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने ट्विट में सीएम ने लिखा, “UPPSC द्वारा आयोजित PCS (J)-2022 की परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई! शुचिता, पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय सीमा के अंदर पूर्ण हुई चयन प्रकिया में प्रदेश की बेटियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है.

इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55 प्रतिशत बेटियों की सफलता तथा शीर्ष 20 में 15 स्थान बेटियों द्वारा अर्जित करना ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ की बुलंद तस्वीर को प्रस्तुत करता है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी सफल अभ्यर्थियों की प्रतिभा, ऊर्जा और योग्यता ‘नए उत्तर प्रदेश’ के सुशासन को और अधिक समृद्ध करेगी. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.”

बता दें कि आयोग के द्वारा यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 50837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 16 मार्च 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें 3145 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी.

वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 से 25 मई 2023 को किया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त 2023 को जारी किया गया था. वहीं आयोग ने 16 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरव्यू का आयोजन किया था. इंटरव्यू राउंड में कुल 959 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.







मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles