यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, कल इस समय घोषित होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रिजल्ट रिलीज की तारीख जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट कल दोपहर 1:30 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वे छात्र जो इस साल की परीक्षा में बैठे हैं, वे रिलीज होने के बाद नतीजे उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upresults.nic.in. इसके साथ ही इस वेबसाइट पर भी परिणाम चेक किए जा सकते हैं – results.upmsp.edu.in.

लंबे समय से था रिजल्ट की डेट आने का इंतजार
छात्रों को एक लंबे समय से यूपी बोर्ड रिजल्ट रिलीज होने की तारीख के एलान का इंतजार था जो आज पूरा हो गया. इस साल 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी है. इस मौके का फायदा उठाकर कई बार शरारती तत्व भी एक्टिव हुए. न जाने कितनी बार अफवाहें फैलायी गईं जिनमें रिजल्ट रिलीज की तारीख को लेकर गलत जानकारियां दी गई थी. हालांकि अब इन सब पर विराम लग गया है.

इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट आने के बाद इन आसान स्टेप्स से चेक किया जा सकता है.

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर.
इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो.
जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें.
ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड वगैरह.
डिटेल डालकर सबमिट कर दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

https://twitter.com/DibyakantShukla/status/1650455815139250176?

मुख्य समाचार

हरियाणा: यूट्यूबर पत्नी और प्रेमी ने पति की हत्या कर शव नाले में फेंका

हरियाणा के भिवानी जिले में एक चौंकाने वाली घटना...

महाराष्ट्र के यवतमाल में स्टील स्टोरेज युनिट गिरने से तीन श्रमिकों की मौत

यवतमाल, महाराष्ट्र – मंगलवार शाम को यवतमाल जिले के...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनाम वाले दो नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़, 16 अप्रैल 2025 – बस्तर जिले के जंगलों...

    Related Articles