यूजीसी ने छात्रों को ऐसे कोर्सों में एडमिशन नहीं लेने के प्रति किया आगाह, जानिए पूरा मामला

अगर आप किसी विदेशी विश्वविद्यालयों के कोलैबोरेशन वाली एडटेक कंपनियों और कॉलेजों से पढ़ाई कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. इसके लिए यूजीसी ने एक चेतावनी दी है. यूजीसी ने विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ कोलैबोरेशन व्यवस्था में डिग्री प्रदान करने वाली एडटेक कंपनियों और कॉलेजों को चेतावनी दी है. इस चेतावनी में आयोग ने कहा कि इनमें से कोई भी डिग्री वैध नहीं होगी और छात्रों को ऐसे कोर्सों में एडमिशन नहीं लेने के प्रति आगाह किया है.

यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा, “यह देखा गया है कि कई उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) और कॉलेजों ने आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होने वाले विदेशी-आधारित शैक्षणिक संस्थानों या प्रदाताओं के साथ सहयोगात्मक समझौते किए हैं और छात्रों को विदेशी डिग्री जारी करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “इस तरह के किसी भी प्रकार के सहयोग या व्यवस्था को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है और तदनुसार, ऐसी सहयोग व्यवस्था के बाद जारी की गई डिग्रियां भी आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हैं.”

जोशी ने कहा कि यूजीसी के संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ एडटेक कंपनियां समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और टेलीविजन में विज्ञापन दे रही हैं, कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ मिलकर ऑनलाइन मोड में डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रम पेश कर रही हैं. जोशी ने कहा, “ऐसी फ्रेंचाइजी व्यवस्था की अनुमति नहीं है और ऐसे किसी भी कार्यक्रम या डिग्री को यूजीसी मान्यता नहीं होगी. लागू नियमों के तहत सभी डिफ़ॉल्टर एडटेक कंपनियों के साथ-साथ एचईआई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.”

जोशी ने कहा, “छात्रों और आम जनता को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है और ऐसे पाठ्यक्रमों में कोई भी नामांकन उनके अपने जोखिम पर होगा.”

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles