छात्रों को सुप्रीमकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जेईई एडवांस्ड का तीसरा अटेंप्ट दे सकेंगे ये छात्र

सुप्रीम कोर्ट ने जेईई एडवास्ड परीक्षा में अटेंप्ट कम करने वाले मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है. इस फैसले में टॉप कोर्ट ने कहा है कि छात्र जेईई एडवांस्ड में अब तीन अटेंप्ट दे सकते हैं, कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. ये फैसला केवल उन छात्रों के लिए है जिन्होंने 5 नवंबर से 18 नंवबर के बीच परीक्षा की तैयारी के लिए अपना इंजीनियरिग कोर्स छोड़ दिया था. जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) को निर्देश दिए कि वह इन छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे.

जेएबी ने अपने एक नोटिस में जारी कर बताया था कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए केवल 2 अटेंप्ट का ही मौका मिलेगा. इस नोटिस के खिलाफ कुछ छात्रों ने याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है, हालांकि सभी छात्रों के लिए अटेम्प्ट की संख्या तीन से घटाकर वापस दो करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी निर्णय लेने से साफ इंकार कर दिया है.ये सुनवाई न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने की.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जेएबी ने 5 नवंबर को नोटिस जारी कर जेईई एडवांस्ड में तीन अटेंप्ट की परमिशन दे दी थी. जिसके बाद जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा 2023 व 2024 में दी और जो 2025 में देने जा रहे हैं वे जेईई एडवांस्ड देने के पात्र थे. लेकिन इसके बाद 18 नंवबर को जेएबी ने अपना फैसला वापस ले लिया यानी जेईई एडवांस्ड की अटेंप्ट को तीन से घटाकर दो कर दिया. इस फैसले के बाद केवल 2024 और 2025 में 12वीं देने वाले ही पात्र रह गएं. जेएबी के दूसरे नोटिस के बाद स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कि और तर्क दिया कि जेएबी की पहली नोटिस आने के बाद से कई स्टूडेंट्स ने अपना इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ दिया और जेईई परीक्षा की तैयारी में लग गए. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्टूडेंट्स के पक्ष में फैसला सुनाया है.

मुख्य समाचार

ट्रम्प के प्रतिशोधी टैरिफ लागू होने से भारत को $3.1 बिलियन का नुकसान हो सकता है: रिपोर्ट

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 'प्रतिशोधी टैरिफ' से...

Topics

More

    ट्रम्प के प्रतिशोधी टैरिफ लागू होने से भारत को $3.1 बिलियन का नुकसान हो सकता है: रिपोर्ट

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 'प्रतिशोधी टैरिफ' से...

    आईपीएल 2025: घरेलू मैदान पर आरसीबी से भिड़ेगी गुजरात टाइटन्स

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज एक रोमांचक...

    टीएमसी ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की

    ​तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मोहम्मद नदीमुल हक़ ने...

    Related Articles