दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर एनएसयूआई और दो सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने 10 साल बाद परचम लहराया है. वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज कराई.
अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री ने विजय हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप जीते हैं. सचिव पर एबीवीपी के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज कराई है. संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश विजयी रहे हैं.
एबीवीपी के मित्रविंदा कर्णवाल ने एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और SFI की अनामिका को मात दी. कर्णवाल को कुल 8533 वोट मिले. उनके मुकाबले नम्रता जेफ मीणा को 8240 वोट मिले.अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एनएसयूआई के रौनक खत्री को कुल 9348 वोट और एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 8699 वोट मिले.
इस पद पर आइसा की सावी गुप्ता भी मैदान में थीं. उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह को कुल 9700 वोट मिले. जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को 7592 वोट मिले. इस पद पर आइसा के आयुष मंडल भी मैदान में थे.