पहाड़ की धरोहर प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इतिहास रच दिया। उन्होंने शतप्रतिशत अंक हासिल करके न केवल प्रदेश में टॉप किया, बल्कि यूपी और उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं में सभी रिकार्ड तोड़ दिए। उनकी उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने खुशियों में बात करते हुए कहा, “प्रियांशी ने हमारे राज्य का नाम रोशन किया है।”
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के परिणाम ने स्पष्ट किया कि पहाड़ों की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इन बेटियों का प्रदर्शन छात्रों से लगातार बेहतर हो रहा है। जेबीएस राजकीय इंटर कॉलेज, गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की एक छात्रा, प्रियांशी रावत संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए उत्तराखंड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बनी हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की 2022 की परीक्षा में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 और बालकों का 71.12 रहा। 2023 में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 और बालकों का 81.48 रहा, जबकि इस साल बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 और बालकों का 85.59 प्रतिशत रहा।