एनटीए ने सीयूईटी यूजी के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, परीक्षा दो चरणों में होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (सीयूईटी) अंडर ग्रेजुएट (यूजी) के पहले चरण के लिए मंगलवार देर शाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. यह पहली बार है जब एनटीए सीयूईटी-यूजी 2022 आयोजित कर रहा है, जो पूरे भारत के लगभग 500 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. यह 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त को होने वाला है. सीयूईटी यूजी के लिए लगभग 14,90,000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है.

जिनमें से 8,10,000 को चरण I आवंटित किया गया है और 6,80,000 को सीयूईटी परीक्षा के दूसरे चरण में लिया गया है. सीयूईटी परीक्षा 2022 कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, और उर्दू में भी किया जाएगा.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

Topics

    More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles