हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अपना 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं, जिनका परिणाम 74.61 फीसदी है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस साल कुल परीक्षार्थियों की संख्या 91622 रही है। वहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 67988 रही। अनुपूरक परीक्षार्थियों की कुल संख्या 10474 रही। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12613 रही। इस साल पास प्रतिशत्ता 74.61 रहा|
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड में भी बेटियों का परिणाम अव्वल रहा, प्रथम 10 स्थानों में 92 में से 71 बेटियां हैं। छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके स्कूल द्वारा प्रदान की जाएगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाना है वो ऑनलाइन बोर्ड की वैवसाइट www.hpbose.org पर करा सकते हैं, अभ्यर्थी 22.05.2024 तक आवेदन कर सकते हैं।