एनटीए ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा 2022 का परिणाम , टॉप चार छात्रों के अंक समान-देखें पूरी सूची

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट (NEET UG Result 2022) जारी कर दिया है. नीट यूजी की परीक्षा में टॉप 4 छात्रों का अंक समान है. इन चारों छात्र तनिष्का, वत्स अशीष बत्रा, हृषिकेश नागभूषण गंगुले और रुचा पावाशे को 715 अंक मिले हैं.

इसके अलावा नीट यूजी के टॉप 5 में दो लड़कियों ने भी जगह बनाई है. इनमें से टॉप 1 रैंक में शामिल तनिष्का राजस्थान की है, तो टॉप 4 में रहने वाली रूचा पावाशेह कर्नाटक की रहने वाली है.

इस परीक्षा में कुल 9.93 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. नीट यूजी का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.28 रहा, जो पिछले साल के लगभग समान है. इस साल चार उम्मीदवार 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर हैं.

हालांकि, पिछले साल के विपरीत, एनटीए ने संयुक्त रूप से उन्हें पहला रैंक नहीं दिया. इसके बजाय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राजस्थान की तनिष्का को पहला रैंक देने के लिए अपनी नई टाई-ब्रेकर नीति अपनाई है.

इसके बाद दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरा, हृषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरा और कर्नाटक से रुचा पावाशे को चौथा स्थान मिला है.

नीट यूजी 2022 के कॉट-ऑफ पर नजर डाले तो, इस बार सभी श्रेणियों के कट-ऑफ में गिरावट है. वर्ष 2021 में कट-ऑफ 138 था, लेकिन इस साल सामान्य उम्मीदवारों के लिए 117 है जबकि एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 108 और इस साल 93 है. वहीं वर्ष 2020 में कट-ऑफ और भी अधिक थी, सामान्य उम्मीदवारों के लिए 147 था और आरक्षित श्रेणियों के लिए 113 था.






मुख्य समाचार

उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

Topics

More

    उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

    उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

    Related Articles