करियर

बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा

सांकेतिक फोटो
Advertisement

इस साल होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन अब 18 जून को किया जाएगा. जिसकी जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने एक्स पर दी है.

दरअसल, यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ इस परीक्षा टकराव बचाने के लिए एग्जाम डेट को बदला गया है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए किया जाता है. इसके अलावा उम्मीदवारों इस एग्जाम के जरिए पीएचडी में प्रवेश भी मिलेगा.

बताते चलें कि जून सेशन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 16 जून को होने था. लेकिन इसे अब 18 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए प्रोसेस शुरू हो चुकी हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वह आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने आधिकारिक साइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 तक की गई है.

इतना है आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 1150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये और रिजर्व्ड कैटगरी के लिए शुल्क 325 रुपये रखा गया है.

इस तरह करें अप्लाई
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Exit mobile version