भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही जेईई एडवांस्ड लिस्ट 2022 भी जारी कर दिया है. इस परीक्षा में आर के शिशिर (R K Shishir) ने रैंक 1 हासिल करके टॉप किया है. वहीं आईआईटी दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबराने 16 रैंक हासिल की और महिलाओं में टॉपर रही हैं.
इस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं महिलाओं में टॉपर रहीं तनिष्का काबरा ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 360 में से 277 अंक हासिल कर 16वीं रैंक हासिल की हैं. आईआईटी मद्रास ज़ोन की पल्ली जलजाक्षी रैंक 24 हासिल करने वाली दूसरी टॉपर है, उसके बाद आईआईटी बॉम्बे की जलाधि जोशी 32 रैंक हासिल करने वाली तीसरी टॉपर हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ पर क्लिक करके भी टॉपर्स लिस्ट (JEE Advanced Topper List 2022) देख सकते हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा में कुल 10 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है. इसमें आर के शिशिर, वांगपल्ली साई सिद्धार्थ, पॉलिसेटी कार्तिकेय, दयाला जॉन जोसेफ, लवेश महार, ओजस माहेश्वरी, गायकोटी विग्नेश, ओंकार रमेश शिरपुर, ताद सिमीपुर और ताद सिमीपुर शामिल हैं.
जेईई (एडवांस्ड) 2022 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 155538 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. कुल 40712 उम्मीदवारों ने JEE Advanced 2022 की परीक्षा को क्वालिफाई किया है. कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6516 महिलाएं हैं. इसके अलावा, कुल 296 विदेशी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें से 280 उम्मीदवार दोनों पेपर में उपस्थित हुए थे. इसमें से 145 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अन्य के अलावा, IIT प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो रही है.
JEE Advanced Result 2022: आर के शिशिर ने किया टॉप, महिला वर्ग में तनिष्का काबराने रही टॉपर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -