करियर

जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- बॉम्बे की ओर से 23 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपने हॉल टिकट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आज यानी 23 अगस्त को तकरीबन 11 बजे जारी किए गए.

बता दें कि जेईई एडवांस 2022 परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

जेईई एड एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
-होमपेज पर, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-अपनी लॉगिन डिटेल सबमिट करें.
-जेईई एडवांस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होते हैं. दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है. जेईई एडवांस परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार जेईई (एडवांस) दे सकता है. परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version