दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट टाल दी गई है. गौरतलब है कि डीयू की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार मेरिट लिस्ट आज शाम 5 बजे तक रिलीज की जानी थी.
लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई ने विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि अब मेरिट लिस्ट कल यानी 19 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे. बता दें कि पुराने शेड्यूल के अनुसार 19 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अपनी आवंटित सीट को स्वीकार करना था.
वहीं कॉलेज की ओर से आवेदन वेरिफाई करने एवं स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर थी. इसके अलावा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक थी. लेकिन अब मेरिट लिस्ट की डेट बढ़ने से इनमें बदलाव हो सकता है.
वहीं जिन उम्मीदवारों का नाम डीयू की पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आएगा, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. विश्वविद्यालय की ओर से यूजी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
फिलहाल डीयू मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर, मुख्यपृष्ठ पर दिये गये सीएसएएस आवंटन सूची पर क्लिक करना होगा. लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी. उसे डाउनलोड कर अपना नाम चेक कर लें.