ताजा हलचल

1 से 15 जनवरी तक दिल्ली के स्कूल बंद, केवल लगेंगी ये क्लास

सांकेतिक फोटो

राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 से 15 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने गुरुवार को यह निर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली में लगातार पारा बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिन से यहां सुबह घना कोहरा गिर रहा है. जिसके चलते दिल्ली सरकार ने बच्चों को विंटर ब्रेक देने का निर्णय लिया है.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएंगी.

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए सर्कुलर में रेमेडियल क्लास का टाइम टेबल भी बताया है. यह क्लास दो शिफ्ट में होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से दोपहर 12:50 तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 से शाम 5:50 तक चलेगी.

इससे पहले बुधवार को कोहरे और बढ़ती सर्दी को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों का टाइम बदल दिया गया था. डीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को अब सुबह 9 बजे से खोला जाएगा. जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूल संचालक इस आदेश का कड़ाई से पालन करें.

Exit mobile version