नोएडा और दिल्ली के दो स्कूलों को शुक्रवार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से मिली. बम और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंच गई है. स्कूल परिसरों को खाली कराकर बंद कर दिया गया है. पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. स्कूलों ने तुरंत छात्रों के माता-पिता को परिसर खाली कराने के लिए संदेश भेजा है. स्कूल ने अभिभावकों को संदेश में कहा, “हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल परिसर को एक दिन के लिए बंद कर रहे हैं.”
स्कूलों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को घर में रखने का सुझाव दिया है. जो बच्चे पहले ही स्कूल निकल चुके हैं, उन्हें वापस घर भेजा गया है. इससे पहले नोएडा के चार स्कूलों में बम की धमकी का फर्जी ईमेल भेजने के मामले में कक्षा 9 के एक 15 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिया गया था. इसके ठीक एक दिन बाद यह दूसरा मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने लोकेशन और आईपी एड्रेस छिपाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) तकनीक का इस्तेमाल किया था. स्कूल न जाना पड़े, इसलिए छात्र ने यह अफवाह फैलाई थी. छात्र को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया गया है.
नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह के अनुसार नोएडा के चार स्कूलों- स्टेप बाय स्टेप, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री और मयूर स्कूल- को बुधवार सुबह करीब 12:30 बजे बम की धमकी का एक ईमेल मिला. इसके बाद बुधवार को स्कूल प्रशासन ने ईमेल की जांच की. बाद में स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बम की धमकी के बारे में बताया.