ISC Board Exam: केमिस्ट्री का पेपर लीक, अब इस दिन होगा एग्जाम

देशभर के कई राज्यों में इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है. लेकिन कुछ जगहों से पेपर लीक होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस बीच एक और परीक्षा का पेपर लीक होने से हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार हफ्ते के पहले ही दिन इंडियन काउंसिल ऑफ सर्टिफिकेट यानी ISC के 12वीं कक्षा का केमिस्ट्री का पेपर होना था.

लेकिन पेपर शुरू होने से पहले सही इसका पर्चा लीक हो गया. परीक्षा का वक्त दोपहर 2 बजे का था, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया और आनन-फानन में इसे रद्द करने का फैसला लिया गया.

दरअसल कुछ एग्जाम सेंटर के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि पेपर लीक हो गया है उन्हें भी इस बात की सूचना कुछ बच्चों के जरिए मिली. लेकिन इसी पुष्टि काउंसिल की ओर से नहीं की गई. हालांकि इसके बाद काउंसिल की ओर से एग्जाम कैंसिल करने की सूचना जारी कर दी गई.

अब कब होगी एग्जाम
आईएससी की ओर से केमिस्ट्री के पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर आगे की तारीख बताई गई है. बोर्ड के मुताबिक अब यह परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई केंद्रों पर प्रिंसिपल्स और टीचर्स ने छात्रों से कहा है कि सोमवार को होने वाला केमिस्ट्री का पेपर नहीं होगा,

इसके पीछे उन्होंने पर्चा लीक होना बताया और बच्चों से वापस घर लौटने को कहा. इससे बच्चों में हड़कंप मच गया और कई सेंटरों पर पैरेंट्स यानी अभिभावक भी परेशान नजर आए. हालांकि सेंटर पर ही बच्चों से परीक्षा की अगली तारीख के बारे में जानकारी साझा कर दी गई थी और उन्होंने कहा गया था कि वह अब 21 मार्च को यह पेपर दे पाएंगे.

बता दें कि अकेले राजधानी लखनऊ में ही 8400 से ज्यादा स्टूडेंट्स 88 सेंटर्स पर एग्जाम देने पहुंचे थे. हालांकि यह पहली बार नहीं था जब काउंसिल की ओर से किसी पेपर को रद्द किया गया हो, पहले भी इस तरह के पेपर लीक होने के चक्कर में रद्द किए जा चुके हैं.



मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles