यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: नकल करने वालों पर लगेगा एनएसए, निरीक्षक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. यही नहीं बोर्ड परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर एनएसए लगाया जाएगा. यही नहीं केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक के खिलाफ भी एफआईआर की जाएगी. आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई होगी.

गौरतलब है कि यूपी में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. वहीं परीक्षा 4 मार्च तक चलेंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 13 दिन एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 दिन चलेगी.

10वीं कक्षा की पहली परीक्षा हिन्दी एवं प्रारंभिक हिन्दी की होगी. वहीं 12वी के लिए सैन्य विज्ञान, हिन्दी एवं प्रारंभिक हिन्दी से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी.

वहीं आज यानी 21 जनवरी से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कॉपियों में बार कोड भी लगाया जाएगा, बता दें कि यह व्यवस्था बोर्ड पहली बार लागू करेगा. करीब साढ़े 3 करोड़ कॉपियां में बारकोड लगा होगा.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles