सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स के पास आज यानी 15 जून 2023 तक का समय है. सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म cbse.gov.in पर भर सकते हैं.
सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई 2023 से शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसका शेड्यूल जारी कर चुका है. कक्षा 12वीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई 2023 को यानी एक ही दिन में पूरी होगी. नई शिक्षा नीति में दिए गए सुझावों को मानते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री परीक्षा किया गया है.
अगर कोई स्टूडेंट तीसरी बार भी परीक्षा में सफल नहीं हो पाता है तो उसके बाद उसे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. उदाहरण के तौर पर: साल 2022 में फेल स्टूडेंट ने अगर कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी तो वह 2023 में एक और बार रेगुलर स्टूडेंट ही तरह फार्म भर सकता है. फिर 2024 में प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर फॉर्म भर सकेंगे. लेकिन उसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा.
सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स किन्हीं दो विषयों और 12वीं के स्टूडेंट्स किसी एक विषय के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा फार्म भर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए 3 मौके प्रदान करेगा. छात्र 2 बार रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर और 1 बार प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर परीक्षा दे सकेंगे.
सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट 2023
17 जुलाई 2023- गणित
18 जुलाई 2023- अंग्रेजी
19 जुलाई 2023- हिंदी
20 जुलाई 2023- विज्ञान
21 जुलाई 2023- आइटी, सीए, म्यूजिक
22 जुलाई 2023- सामाजिक विज्ञान
सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट परीक्षा फार्म के लिए 300 रुपये प्रति विषय फीस जमा करनी होगी . नेपाल के स्कूली छात्रों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये प्रति विषय और भारत के बाहर अन्य देशों के लिए 2,000 रुपये प्रति विषय तय किया गया है. जो स्टूडेंट्स 15 जून 2023 तक फॉर्म नहीं भर पाएंगे, वह 2 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ 16-17 जून को आवेदन कर सकते हैं.