करियर

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेट शीट ऐसे करें डाउनलोड

सांकेतिक फोटो

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स एग्जाम की डेटशीट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा टाइम टेबल कभी भी जारी किया जा सकता है. जिसके बाद इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से शुरू होगा. वहीं, बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से मार्च तक आयोजित की जानी है. हालांकि, अभी तक परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 2023 की डेट शीट नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की पूरी उम्मीद है.

परीक्षा में बदलाव
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE 10th, 12th Exam 2023) अब एक बार ही होगी. बीते साल की बात करें तो देश भर में बढ़ते कोविड 19 महामारी की वजह से परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था. इसके साथ ही सिलेबस में भी बदलाव कर दिया गया था. वहीं, अब सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 100 फीसदी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे.

ऐसे करें टाइम टेबल डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम 2023 डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने टाइम टेबल का एक पीडीएफ खुल जाएगा.
स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.



Exit mobile version