ताजा हलचल

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी, प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग

बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. बिहार के हजारों बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से पटना के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इन प्रदर्शनकारी 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की लगातार मांग कर रहे हैं.

गांधी मैदान पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान के लिए रवाना हो गए हैं. अपने आवास से निकलते हुए प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्हें सरकार के परमिशन की जरुरत नहीं है.

Exit mobile version